जींद में नेशनल हाईवे 152 डी जुलाना के पास सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बस कंडक्टर की मौत हो गई जबकि कई सवारियां घायल हो गई।
बस ट्रक की हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि आज सुबह एक ट्रैवल बस पिलानी से चंडीगढ़ जा रही थी, जब वह जुलाना के पास पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक से उसकी पीछे से टक्कर हो गई। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना भेजा गया है। वहीं मृतक के शव को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बस में सवार यात्री ने बताया कि मैं पिलानी से चंडीगढ़ जा रहा था और मैं बस में सोया हुआ था। मुझे जैसे ही झटके लगने महसूस हुए मैंने देखा बस ट्रक से टकरा गई थी।
वहीं थाना प्रभारी सिमरजीत ने बताया कि ट्रक और बस के बीच में टक्कर हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि धुंध ज्यादा होने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है।