हिंदू तीर्थ यात्रियों की तरह भारतीय रेलवे अब सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी ट्रेन का संचालन करेगा। भारतीय रेलवे की खानपान सेवा आईआरसीटीसी के जरिये संचालित होने वाली गुरुकृपा ट्रेन पांच अप्रैल को लखनऊ से रवाना होगी। यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों को गुरुद्वारों और पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक व बिहार स्थित पांच तख्तों का भ्रमण कराएगी। इसका पहला पड़ाव केसगढ़ साहिब होगा। इसके बाद वह आनंदपुर साहिब जाएगी। 10 रात व 11 दिन की यात्रा करने वाली इस ट्रेन में कुल 678 यात्री सवार हो सकते हैं।
रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस को रेल मंत्री ने दिखाई झंडी
डाक और पार्सल सेवाओं को तेजी से लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा शुक्रवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गई। पार्सल सेवाओं को लेकर यह भारतीय रेलवे और डाक विभाग का संयुक्त उपक्रम है। रेलवे के अनुसार, ग्राहकों को डोर-टू-डोर पार्सल सेवा प्रदान करने के क्षेत्र में यह योजना क्रांतिकारी साबित होगी। दिल्ली के आईसीओडी ओखला से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
प्रख्यात भाषाविद् महेंद्र कुमार मिश्र को मिलेगा यूनेस्को का पुरस्कार
ओडिशा के प्रख्यात भाषाविद् और लोक गीतकार महेंद्र कुमार मिश्र को भारत में मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को का अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार-2023 देने की घोषणा की गई है। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा संस्थान (आईएमएलआई) ढाका के महानिदेशक प्रोफेसर हकीम आरिफ ने मिश्र को भेजे एक संदेश में उन्हें पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21 फरवरी को औपचारिक रूप से संस्थान में मिश्रा को पदक प्रदान करेंगी।