देश में साल 2018 में मोबाइल ट्रैफिक 4.5 एक्साबाइट था जो अब बढ़कर 14.4 एक्साबाइट प्रतिमाह पहुंच गया है। ब्राडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मौजूदा समय में अमेरिका के बराबर डेटा का उपयोग किया जा रहा है। 2024 तक 4जी और 5जी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 99 करोड़ पहुंच सकती है। देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के कारण इस क्षेत्र में डिजिटली स्किल्ड युवाओं की नौकरियां भी तेजी से लग रहीं हैं। एक सर्वे के अनुसार साल 2022 में जुलाई से दिसम्बर के बीच डिजिटल सेक्टर समेत विभिन्न क्षेत्रों में 59 प्रतिशत फ्रेशर्स की भर्तियां देखने को मिलीं। टीमलीज एडटेक के इस सर्वे का मानना है कि जुलाई से दिसम्बर 2023 में फ्रेशर्स के लिए 62 फीसद अधिक भर्तियां आयोजित की जाएंगी। अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड हैं तो आसानी से इस बिलियन डॉलर सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं। डिजिटल सेक्टर में लगातार आ रहे नौकरियों के अवसरों को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने रोजगार ढूंढ़ रहे युवाओं के लिए खास बेसिक Digital Marketing और Graphic Design कोर्स लांच किए हैं जिनकी सहायता से युवा डिजिटल स्किल हासिल कर बेहतर पैकेज वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। आज ये कोर्स केवल 999 रुपये में उपलब्ध हैं।