हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2023 के विज्ञापन संख्या 11 के तहत HCS (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2023 तक है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य हरियाणा लोक सेवा आयोग में कुल 95 रिक्तियों को भरना है।