भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO जनरलिस्ट) के पद पर हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट  licindia.in से अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। एलआईसी एएओ मुख्य परीक्षा 18 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।

LIC AAO Exam 2023: फरवरी के तीसरे सप्ताह में हुई थी परीक्षा

17 फरवरी से 20 फरवरी, 2023 के बीच एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट) – 31वीं बैच के तहत 300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं।