सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, सीओ वरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को जरूरी निर्देश दिए।
बुलंदशहर के शिकारपुर के मोहल्ला लाल दरवाजा में घर के बाहर सो रहे दंपती पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें महिला की मौत हो गई। जबकि, पति को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शिकारपुर नगर के मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी शब्बीर नगर में हथेली ठेली लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। मंगलवार रात वह अपनी पत्नी रेहाना के साथ घर के बाहर सोए थे। देर रात अज्ञात हमलावरों ने दोनों के सिर पर किसी लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि, शब्बीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें, सीएचसी शिकारपुर ले जाया गया। सीएचसी से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई। सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, सीओ वरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को जरूरी निर्देश दिए।