संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में इलाज कराने के लिए बुकिंग के नाम पर जालसाजों ने 28 हजार रुपये का गोलमाल कर दिया। गूगल पर ऑनलाइन सर्च के दौरान एक वेबसाइट मिली थी। मगर वह जालसाजों की निकली। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के पशुपतिपुरम निवासी ओमकार पांडेय ने कोतवली में दी तहरीर में बताया कि उन्हें अपने व पत्नी के इलाज के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बुकिंग करानी थी। इसके लिए गूगल पर वेबसाइट सर्च की। वहां से एक वाट्सएप नंबर दिया गया। उसके जरिये बुकिंग हुई।
बस्ती। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में इलाज कराने के लिए बुकिंग के नाम पर जालसाजों ने 28 हजार रुपये का गोलमाल कर दिया। गूगल पर ऑनलाइन सर्च के दौरान एक वेबसाइट मिली थी। मगर वह जालसाजों की निकली। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के पशुपतिपुरम निवासी ओमकार पांडेय ने कोतवली में दी तहरीर में बताया कि उन्हें अपने व पत्नी के इलाज के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बुकिंग करानी थी। इसके लिए गूगल पर वेबसाइट सर्च की। वहां से एक वाट्सएप नंबर दिया गया। उसके जरिये बुकिंग हुई।
17 मार्च से 26 मार्च 2023 तक दस दिन के लिए बुंकिग के लिए 28 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। जाने का समय करीब आने पर अपनी बुकिंग कन्फर्म करने के लिए पतंजलि की अधिकृत वेबसाइट पर गए। तो संपर्क करने पर पता चला कि पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में न तो उनकी कोई बुकिंग हुई है, और न ही पैसा खाते में जमा किया गया है।
ऑनलाइन फ्राॅड की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल शशांक शेखर राय के अनुसार तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।