माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के नाम से 60 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी नेता नटवर गोयल से फोन पर यह रंगदारी मांगी गई है। व्यापारी नेता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि फोन करने वाले ने अपना नाम इम्तियाज बताया और रुपये न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। व्यापारी नेता के मुताबिक चार मार्च को वह अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। इस बीच अनजान नम्बर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 60 लाख रुपये दे दो।

रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने प्रयागराज में उमेश पाल जैसा हाल करने की धमकी दी। बदमाश ने कहा कि वह अतीक और मुख्तार अंसारी का करीबी है। धमकी भरा फोन आने पर व्यापारी नेता ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

आरोप है कि पहले भी इम्तियाज नाम के शख्स ने फोन किया था और धमकी दी थी। तब पीड़ित ने इसे हल्के में लिया था। हालांकि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर धमकी देने पर व्यापारी नेता ने इसे गंभीरता से लिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपित के बारे में पता लगा रही है।