बुधवार को जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने Fed रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की तभी अंदाजा लग गया था कि शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिलेगी।

आज शेयर बाजार रिकवरी मोड में कारोबार करते हुए नजर आया है। सेंसेक्स और निफ्टी थोड़ी से बढ़त के साथ बिजनेस बंद किए हैं। सेंसेक्स 59 अंक की तेजी के साथ 57,586 पर तथा निफ्टी 37 अंक की तेजी के साथ 17,833 पर बंद हुआ। बता दें कि बुधवार को जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने Fed रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की तभी अंदाजा लग गया था कि शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिलेगी। उसके अगले दिन गिरावट भी देखी गई, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में थे। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 398 अंक गिरकर 57,527 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 132 अंक गिरकर 16,945 पर बंद हुआ था।