यूपी के घाटमपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। बुधवार देर रात दोस्त की बहन की शादी से घर लौट रहे दो युवकों की बाइक में डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फुफेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतकों में सुजीत कुमार (24) पुत्र बाबूराम निवासी गंगापुर सजेती और रोहित (20) पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद निवासी उरई शामिल हैं। दोनों अपने दोस्त रूपेश निवासी टिकवापुर में बहन की शादी में शामिल होने गए थे। रात में वापस घर लौट रहे थे। तभी अज्यौरी गांव के पास घाटमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।