काउंसलिंग में पति ने बताया कि पत्नी गुटखा खाती है, जिस पर पत्नी ने कहा कि पति का दूसरी जगह चक्कर होने की वजह से वह गुटखा खाने लगी है। केंद्र में मामले की काउंसलिंग चल रही है
पति का दूसरी जगह चक्कर चलने पर नाराज पत्नी ने गुटखा चबाना शुरू कर दिया। परिवार परामर्श केंद्र में इस तरह के कई अजब-गजब मामले सामने आते हैं। काउंसलिंग के बाद ऐसे में मामलों में पति-पत्नी को समझाया जाता है। विजयनगर निवासी महिला ने पति के खिलाफ दूसरी जगह चक्कर होने का मामला दर्ज कराया।
काउंसलिंग में पति ने बताया कि पत्नी गुटखा खाती है, जिस पर पत्नी ने कहा कि पति का दूसरी जगह चक्कर होने की वजह से वह गुटखा खाने लगी है। केंद्र में मामले की काउंसलिंग चल रही है। कुछ दिन पहले ही एक मामला सामने आया था, जिसमें पत्नी स्मार्टफोन चलाने की जिद पर अड़ी थी।
स्मार्टफोन के लिए वह अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार थी। हालांकि मामले में समझौता करा दिया गया था, जिसमें पत्नी कीपेड फोन चलाने के लिए मान गई थी।
परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि कई मामलों में पति-पत्नी में इतनी छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो जाता है, जिन्हें सुनकर हंसी भी आ जाती है। ऐसे मामलों में ज्यादातर समझौता करा दिया जाता है, बहुत कम मामलों में ही एफआईआर दर्ज कराने की नौबत आती है।