मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से जिले में करीब 4,200 करोड़ रुपये का निवेश कराया जा रहा है। ऐसे में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बस्ती आर्थिक रूप से समृद्धि होगा। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पश्चिम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बस्ती जिले में दुबौलिया के धर्मूपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। उन्हें बीज, रसायन व कृषि की जरूरत के हर संसाधन अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका नतीजा है कि अब किसान आत्महत्या के बजाय समृद्धि का रास्ता चुन रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कभी पूर्वांचल बीमारू क्षेत्रों में शुमार हुआ करता था। बाहरी लोग यहां नहीं आना चाहते थे। विकास कार्यों का संकल्प याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में जब नई सरकार बनी तो हमने, पहली कैबिनेट बैठक में ही मुंडेरवा चीनी मिल को दोबारा चालू कराने की घोषणा की। यदि यह मिल पूरी क्षमता के साथ संचालित करा दी जाए तो बस्ती क्षेत्र का गन्ना कम पड़ जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से जिले में करीब 4,200 करोड़ रुपये का निवेश कराया जा रहा है। ऐसे में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बस्ती आर्थिक रूप से समृद्धि होगा। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पश्चिम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। युवाओं को कौशल विकास पर अधिक ध्यान देना होगा। इसके लिए राजकीय औद्योगिक संस्थानों, पॉलीटेक्निक और महाविद्यालयों को तैयार किया जा रहा है। इन संस्थानों में कौशल विकास आधारित नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तक पहुंचने का रास्ता बस्ती से ही होकर जाता है। जिले में मखौड़ा, हनुमान बाग चकोही, अमोलीपुर आदि पौराणिम स्थलों का विकास तेजी से चल रहा है। अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही मनवर नदी को अविरल बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।