लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में नमाज पढ़ने पर वार्डन ने तीन छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वार्डन कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि 27 मार्च को विवि के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में प्राक्टर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में छात्रावास के प्रथम तल में मेस के ऊपर सार्वजनिक स्थल पर इन छात्रों को नमाज पढ़ते पाया गया। जो कि छात्रावास के नियमों के विरुद्ध है।
वार्डन डॉ. उधम सिंह ने इन छात्रों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह तीन दिन में वार्डन कार्यालय में आकर लिखित स्पष्टीकरण दें। चीफ प्राक्टर डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि विवि ने फरवरी को आदेश जारी किया था कि विवि परिसर में बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। वार्डन ने तीन छात्रों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।