पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी पिछले काफी समय से अपने मायके जालौन में आटा थाना के ग्राम पिपराया गांव में रहती थी। बुधवार सुबह उसका शव घर के कमरे से बरामद हुआ।

झांसी में चर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में पति के लिए न्याय मांग रही उसकी पत्नी शिवांगी यादव ने बुधवार दोपहर जालौन स्थित अपने मायके में आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी हथेली में सुसाइड नोट लिखा था।

सुसाइड नोट में लिखा कि पति पुष्पेंद्र को अब तक न्याय न मिलने से दुखी होकर वह यह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रही है। उसका शव मिलते ही पुलिस अफसरों के बीच भी हड़कंप मच गया।

 

पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी पिछले काफी समय से अपने मायके जालौन में आटा थाना के ग्राम पिपराया गांव में रहती थी। बुधवार सुबह उसका शव घर के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है मौत की वजह अभी साफ नहीं है।

 

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, स्व. पुष्पेंद्र यादव की पत्नी की आत्महत्या, सत्ता में विश्वास की हत्या है। किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना दरअसल हत्या ही है।