बांगरमऊ। सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन आम हो गया है। पुलिस जितनी तेजी से कार्रवाई कर रही है। उतनी ही तेजी से रोजाना वीडियो वायरल हो रहे हैं।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा लहराते वीडियो वायरल हुआ। वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद जांच शुरू की गई। वीडियो में दिख रहा युवक बांगरमऊ कस्बे का बताया जा रहा है। उसके हाथ में तमंचा है जबकि उसका साथी बगल में बैठा है। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि इससे 15 दिन पहले जामण गांव के एक मांगलिक कार्यक्रम में तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे जेल भेज दिया था। नौ महीने पहले भी एक युवक का दो तमंचों के साथ फोटो वायरल हुआ था। सीओ पंकज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक की पहचान का प्रयास जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।