सदरपुर (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से सात घरों की संपत्ति राख हो गई। करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। बजेहरा गांव निवासी महंगू के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
हवा के कारण चपेट में आकर सरोज, राम कुमार, राकेश, गया प्रसाद, विन्द्रा, रमेश के घरों में रखी चार लाख की संपत्ति जल गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। राकेश के पुत्र का शोभित का मुंडन अप्रैल में होना था। जिसकी तैयारियां चल रही थी। उसके घर में रखा सामान जल गया। एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल रामनाथ को मौके पर भेजा गया है।