अलीगढ़ के पूर्व छात्रावास पर सोसाइटी द्वारा संचालित एक प्राईवेट संस्था धर्म समाज कॉलिज ऑफ फार्मेसी, अलीगढ़ को बाई-लॉज (नियमावली) में जोड़ा गया है, जिसके संदर्भ में प्राप्त विभिन्न शिकायतों पर करायी गयी जॉच में पुष्टि हुई है कि उक्त संस्था अवैध रूप से संचालित की जा रही है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति ने डीएस कॉलेज में चल रहे धर्म समाज कॉलिज ऑफ फार्मेसी के अवैध रूप से संचालित होने की पुष्टि की है। कुलपति ने डीएस कॉलेज की प्रबंध समिति को अनानुमोदित करने का आदेश जारी किया है, जिसमें फार्मेसी कॉलेज के अवैध चलने का जिक्र किया है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो चंद्रशेखर ने डीएस कॉलेज प्रबंध समिति को अनानुमोदित करने का 11 पन्नों में आदेश जारी किया है। कुलपति ने 42 बिन्दुओं में आदेश को संदर्भित किया है। बिंदु नं 28 में कुलपति ने जिक्र किया है कि वर्ष 2021 के संशोधन में धर्म समाज महाविद्यालय, अलीगढ़ के पूर्व छात्रावास पर सोसाइटी द्वारा संचालित एक प्राईवेट संस्था धर्म समाज कॉलिज ऑफ फार्मेसी, अलीगढ़ को बाई-लॉज (नियमावली) में जोड़ा गया है, जिसके संदर्भ में प्राप्त विभिन्न शिकायतों पर करायी गयी जॉच में पुष्टि हुई है कि उक्त संस्था अवैध रूप से संचालित की जा रही है।
कुलपति ने डीएस बाल मंदिर का भी जिक्र किया कि बाल मंदिर डीएस इंटर कॉलेज में बना दिया गया है। यह प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।