साइबर सेल और अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस जिस ई-मेल आईडी से धमकी आई उसकी जानकारी जुटा रही है।

एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के दफ्तर में ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की तीन टीम मामले की जांच कर रही हैं।

नोएडा के सेक्टर-16 स्थित एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के एडमिन मैनेजर विजय कुमार ने नोएडा पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि तीन अप्रैल की रात 10:23 बजे चैनल के सीएफओ के पास एक ई-मेल आया। यह ई-मेल कार्तिक सिंह नामक शख्स की तरफ से भेजी गई थी। मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि न्यूज चैनल की शिकायत पर तुरंत ही कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस की तीन टीम मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही साइबर सेल और अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस जिस ई-मेल आईडी से धमकी आई उसकी जानकारी जुटा रही है।