हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी निवासी 17 वर्षीय अंकित पुत्र राजकुमार का शव शुक्रवार की दोपहर को घर के एक कमरे में फंदे से झूलता मिला।

थाना हाथरस गेट क्षेत्र के खंदारी गढ़ी में शुक्रवार को एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थतियों में फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी निवासी 17 वर्षीय अंकित पुत्र राजकुमार का शव शुक्रवार की दोपहर को घर के एक कमरे में फंदे से झूलता मिला। परिजनों ने जब यह देखा तो कोहराम मच गया। काफी लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई। परिजन शव को नीचे उतार कर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना  पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि खंदारी गढ़ी में एक किशोर ने फंदा लगा लिया था। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।