बल्लभगढ। ऑनलाइन टास्क पूरे करने के बाद घर बैठे कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 47 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने पीड़ित को कुछ वीडियो पर लाइक और स्टार भेजने का टॉस्क दिया था। इसे पूरा करने पर कमाई कराने का वादा किया। पैसे ठगने के बाद आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गर्ग कॉलोनी निवासी अभिषेक गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका टेलीग्राम पर अकाउंट है। कुछ माह पहले उसे घर बैठे कमाई करने की जानकारी के बारे में एक मैसेज मिला। कमाई के लिए विभिन्न कंपनियों को पांच स्टार रेटिंग देने व कुछ वीडियो पर लाइक देने की बात कही गई थी। टॉस्क पूरा करने के बदले रुपये देने के लिए भी लिखा गया था। अभिषेक ने इसके लिए हां कर दी। आरोपियों ने उसके मोबाइल पर एक लिंक दिया। उसमें 30 कंपनियों को पांच स्टार रेटिंग देने के बदले में उन्हें 900 रुपये मिले। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया। ग्रुप के लोग केवल यही मैसेज कर रहे थे, कैसे उन्होंने इसके माध्यम से लाखों रुपये कमाए हैं। ग्रुप में कहा गया कि 10 हजार रुपये बैंक खाते में जमा कराने पर तीस टास्क दिए जाएंगे। टास्क पूरा करने पर उन्हें 17 हजार रुपये दिए गए। इसके बाद आरोपियों ने उनसे 40 हजार रुपये जमा कराए और ज्यादा कमाई कराने की बात कही। इस बार टास्क पूरा करने पर उन्हें रुपये वापस देने की बजाय अगला टॉस्क पूरा करने के लिए रुपये मांगे गए। आरोपियों ने कहा अगला टास्क पूरा करने पर सारे रुपये वापस मिल जाएंगे। अपने पैसे फंसते देख अभिषेक ने आरोपियों द्वारा बताए खातों में रुपये जमा कराने शुरू कर दिए। इस तरह उन्होंने 47 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा दिए। सारी जमा पूंजी खत्म होने के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।
————
अमर उजाला ने किया था पहले ही जागरूक
अमर उजाला ने 28 मार्च के अंक में ”चीन से आया टॉस्क पूरा करने के नाम पर हो रहा लोगों का खाता” खाली शीर्षक के साथ ऑनलाइन टास्क देकर खाता खाली करने वाले गिरोह के बारे में जागरूक किया था। ठग चीन में बैठकर लोगों का खाता खाली कर रहे हैं। आरोपी लोगों को ऑनलाइन टास्क देते हैं। पूरा करने पर लोगों के खाते में पहले पैसा डालना शुरू कर देते हैं। धीरे-धीरे पैसे कमाने का लालच बढ़ने के बाद आरोपी मुश्किल टॉस्क देना शुरू करते हैं। इसमें यूजर को पैसा लगाकर पैसा कमाना होता है। जब यूजर लाखों में पैसा लगा देता है तो आरोपी फोन बंद कर लेते हैं। साइबर थानों में पिछले एक माह में करीब 35 शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें लोगों ने अपना लाखों रुपया डुबा दिया है। साइबर थानों की टीम आरोपियों की तह तक जाने के प्रयास में जुट गई है।
————
अमर उजाला ने किया था पहले ही जागरूक
अमर उजाला ने 28 मार्च के अंक में ”चीन से आया टॉस्क पूरा करने के नाम पर हो रहा लोगों का खाता” खाली शीर्षक के साथ ऑनलाइन टास्क देकर खाता खाली करने वाले गिरोह के बारे में जागरूक किया था। ठग चीन में बैठकर लोगों का खाता खाली कर रहे हैं। आरोपी लोगों को ऑनलाइन टास्क देते हैं। पूरा करने पर लोगों के खाते में पहले पैसा डालना शुरू कर देते हैं। धीरे-धीरे पैसे कमाने का लालच बढ़ने के बाद आरोपी मुश्किल टॉस्क देना शुरू करते हैं। इसमें यूजर को पैसा लगाकर पैसा कमाना होता है। जब यूजर लाखों में पैसा लगा देता है तो आरोपी फोन बंद कर लेते हैं। साइबर थानों में पिछले एक माह में करीब 35 शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें लोगों ने अपना लाखों रुपया डुबा दिया है। साइबर थानों की टीम आरोपियों की तह तक जाने के प्रयास में जुट गई है।
——-
कैसे देते हैं वारदात को अंजाम
शुरूआत में आसान टॉस्क जैसे किसी वीडियो या फोटो को लाइक कर उसके स्क्रीन शॉट भेजना होता है। तीन लाइक और स्क्रीन शॉट के बदले में 150 रुपये यूजर के खाते में भेज दिए जाते हैं। धीरे-धीरे यूजर का टॉस्क बढ़ाकर उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ दिया जाता है। यहां फिल्मों की क्लिक को लाइक करने के बाद आगे फारवर्ड करना होता है। ठगों के लोग ग्रुप में लाखों की कमाई करने संबंधी बातें करके लोगों को ज्यादा कमाने का लालच देते हैं। इसके बाद फाइनल टॉस्क में चीन में बैठे ठग यूजर को ट्रेडिंग करने के लिए कहते हैं। ज्यादा पैसे कमाने के बाद लोगों को महंगे सामान में निवेश के लिए तैयार किया जाता है। लाखों रुपये अपने खाते में लेने के बाद आरोपी अलग- अलग पैकेज के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते रहते हैं।