असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद जब पत्रकारों ने उमेश पाल की मां और पत्नी से इस बारे में उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने बार-बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज (13 अप्रैल) माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद को झांसी में मार गिराया। जिस वक्त यह एनकाउंटर हुआ ठीक उसी वक्त प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में अतीक अमहद और उसके भाई अशरफ पेश हुए थे। दोनों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद जब पत्रकारों ने उमेश पाल की मां और पत्नी से इस बारे में उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने बार-बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है।

क्या बोलीं उमेश पाल की मां और पत्नी

उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति पाल ने कहा कि योगी राज में देर है अंधेर नहीं है। सरकार जो कर रही है अच्छा कर रही है। दोनों ने ही मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने जो किया वह अच्छा किया है। हमने सब मुख्यमंत्री योगी पर छोड़ दिया है।

हमें पहले ही मुख्यमंत्री पर भरोसा था और आगे भी बना रहेगा। मुख्यमंत्री योगी ने अपनी बात को सही साबित किया है। शांति पाल ने मेरे बेटे को सरेआम गोली मारी है। दो पुलिसकर्मियों को मारा है। असद और गुलाम के एनकाउंटर से उनकी आत्मा को कुछ शांति मिलेगी।