Ajay Devgn’s daughter Nysa Devgan: पैपराजी ने लिया गलत नाम तो भड़की अजय देवगन की बेटी, आधी रात बीच सड़क पर पढ़ाया पाठ|

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन हाल ही में अपनी मां के साथ हुआ फोटोशूट के कारण सुर्खियों में छाई हैं। नीसा उन स्टार किड्स में शुमार हैं जो अपनी हर फोटो और वीडियो से नेटिजन्स का ध्यान खिंचती हैं। वह बॉलीवुड में डेब्यू के पहले ही किसी स्टार की तरह पॉपुलर हो चुकी हैं। पैपराजी उन्हें देखते ही उनकी झलक पाने के लिए पीछे दौड़ पड़ते हैं। लेकिन कई लोग उनका नाम गलत तरीके से पुकारते हैं, जिसे सुनकर अब नीसा ने गुस्साकर अपना सही नाम बताया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

पार्टी से बाहर आते हुए गुस्साईं नीसा 

नीसा देवगन अक्सर इंडस्ट्री के स्टार किड्स दोस्तों संग पार्टी करते हुए स्पॉट होती हैं, उनकी पार्टियों से सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह पार्टी से लौटीं और कार में बैठने लगीं तो पैपराजी ने उनके पीछे आना शुरू किया और न्यासा-न्यासा करके आवाज देने लगे। जिसके बाद नीसा पोज देने तो नहीं रुकीं लेकिन तंग आकर बोलीं मेरा नाम नीसा है|

 

ओरी संग दिखीं नीसा

इस वीडियो से एक बात तो पक्की हो गई है कि अजय देवगन की बेटी के नाम का उच्चारण न्यासा नहीं बल्कि नीसा है। इस वीडियो की एक और खासियत है कि नीसा एक बार फिर अपने क्लोज फ्रेंड ओरी संग नजर आई हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओरी और नीसा एक होटल से बाहर आते हुए दिख रहे हैं। कई मीडिया रिपोट्स में ओरी और नीसा की दोस्ती पर रिलेशनिशप के कयास भी लगाए जाते हैं। लेकिन अब तक ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ट्रोल हो रहीं नीसा 

इस वीडियो में एक बार फिर काजोल बेटी अपने चलने के अंदाज को देखने के ट्रोल के निशाने पर हैं। लोगों को उनका पैपराजी से बात करने का तरीका भी पसंद नहीं आ रहा है। लोग उन्हें नशे बता रहे हैं साथ ही एक बदमिजाज स्टार किड बोल रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें जान्हवी और सारा से कुछ सीखना चाहिए।