माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर होने के कुछ देर बाद ही मेरठ में अफवाह उड़ गई। सोशल मीडिया से लेकर पुलिस अधिकारियों के फोन भी बजने लगे कि मेरठ एसटीएफ ने शूटर गुड्डू मुस्लिम की घेराबंदी कर रखी है। थोड़ी देर बाद वायरल हुआ कि एसटीएफ ने उसका भी एनकाउंटर कर दिया।

वहीं, जैसे ही यह सूचना सोशल मीडिया पर चली तो सभी हरकत में आ गए। तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों में यह अफवाह चलती रही। हालांकि मेरठ एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने इसे खारिज कर दिया। एएसपी ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम के पीछे टीमें लगी हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा। जो सूचना है वह अफवाह है।

कुछ देर बाद फैली अजमेर में होने की खबर
जिस समय मेरठ एसटीएफ इसकी छानबीन कर रही थी कि आखिर यह अफवाह कहां से उठी है, तभी थोड़ी देर बाद दूसरी अफवाह फैल गई। सोशल मीडिया पर मैसेज चला कि गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मेरठ में नहीं, बल्कि राजस्थान के अजमेर में है।

गुड्डू मुस्लिम की फुटेज हुई थी वायरल
शूटर गुड्डू मुस्लिम की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई थी, जो डॉक्टर अखलाक के घर की थी। पांच मार्च की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा था कि गुड्डू मुस्लिम एक बैग लेकर वहां पर आता है।

 

कुछ देर बाद बाहर कुर्सी पर बैठने के बाद वह अखलाक के साथ गले मिलकर दोनों कमरे में चले जाते हैं। वह यहां करीब 17 घंटे तक रहा। भनक लगने पर जब एसटीएफ वहां पहुंची तो कुछ देर पहले फरार हो चुका था।

इसके बाद अखलाक पर शिकंजा कस दिया गया था। वहीं, एसटीएफ की टीम गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हुई है।

वहीं, झांसी में असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद भवानी नगर एरिया को लेकर एसटीएफ भी अलर्ट हो गई है। भवानी नगर एरिया में डॉक्टर अखलाक का मकान है, जो माफिया अतीक का बहनोई है। हालांकि फिलहाल वह उमेश पाल हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में है और मकान पर कोई भी नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से एसटीएफ हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। डॉक्टर अखलाक के मकान के आसपास कौन आ रहा है और किसके पास आ रहा है इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

हथियारों को लेकर राधना में भी छानबीन शुरू
जिस समय झांसी में असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ तो उनके पास से विदेशी असलहे भी बरामद किए गए हैं। ऐसे में किठौर के राधना में भी एसटीएफ की नजर है, क्योंकि राधना गांव अवैध हथियारों के काम को लेकर सुर्खियों में रहता है।