मार्च महीने में देश की करीब 10 बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने कई नए स्टाॅक्स में पैसा लगाएं हैं।
म्यूचुअल फंड कंपनियां किसी भी स्टाॅक में निवेश बहुत ही रिसर्च और सोच-समझकर करती है। किसी भी म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा नए स्टाॅक में पैसा लगाने का मतलब होता है कि उस कंपनी पर फंड मैनेजर को भरोसा है। उसके कारोबार ने फंड मैनेजर को प्रभावित किया है। आने वाले समय में उस कंपनी के स्टाॅक में तेजी आ सकती है। मार्च महीने में देश की करीब 10 बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने कई नए स्टाॅक्स में पैसा लगाएं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जिन कंपनियों के शेयर में म्यूचुअल फंड ने पैसा उनमें प्रमुख हैं अदानी पावर, अदानी विल्मर, डेटा पैटर्न, दिवगी टॉर्क और किर्लोस्कर ऑयल इंजन।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने रेड टेप समेत क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, इंगरसोल-रैंड और बीएलएस इंटरनेशनल में निवेश किया है।
ICICI MF
आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड ने टोर्कट्रांसफर में नया निवेश किया है। इसके साथ अशोका बिल्डकॉन, आरती इंडस्ट्रीज और अपार इंडस्ट्रीज में निवेश किया है।
Kotak MF
कोटक म्यूचुअल फंड ने डेटा पैटर्न में नया निवेश किया है।
SBI MF
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपार इंडस्ट्रीज पर नया दांव लगाया है। इसके अलावा डेटा पैटर्न, केएसबी और फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस में भी निवेश किया है।
DSP MF
डीएसपी म्यूचुअल फंड ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन में नया निवेश किया है। इसके अलावा पावर ग्रिड इनविट, वरुण बेवरेजेज और सेल में भी एमएफ ने निवेश किया है।
Axis MF
एक्सिस म्युचुअल फंड ने ग्लैक्सोस्मी फार्मा में नया निवेश किया है। इसके साथ ही एमएफ ने वरुण बेवरेजेज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और सुजलॉन एनर्जी में निवेश किया है।
Aditya Birla Sunlife MF
आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स में नया निवेश किया है। इसके अलावा इस फंड हाउस ने Mahindra CIE Automotive, Sapphire Foods और Schneider Electric में निवेश किया है।