प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ के साथ-साथ बॉलीवुड को लेकर दिए अपने बयानों के लिए भी चर्चा में बनी हुई हैं। जहां अभी बॉलीवुड गैंग्स द्वारा उनके साथ किए गए बर्ताव का खुलासा कर प्रियंका ने सनसनी मचा दी थी, वहीं अब वह अपने सोशल हैंडल पर निर्देशक शरमीन ओबैद चिनॉय के ‘स्टार वॉर्स’ को निर्देशित करने वाली पहली महिला बनने की सहराना करने के लिए सुर्खियों में हैं। दरअसल, सराहना करने वाली प्रियंका से पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। अभिनेता ने देसी गर्ल की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए उन पर निशाना साधा है।
प्रियंका चोपड़ा का तारीफ करना तब बिगड़ गया जब अभिनेत्री ने शरमीन ओबैद चिनॉय को पाकिस्तानी न कहकर साउथ एशियन महिला कहा। यही बात अभिनेता अदनान सिद्दीकी को बिलकुल पसंद नहीं आई। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शरमीन ओबैद चिनॉय की तस्वीर साझा करते हुए उनकी तारीफ की थी। अभिनेत्री ने लिखा था, ‘स्टार वॉर्स की किसी फिल्म का निर्देशन करने वाली फर्स्ट पर्सन ऑफ कलर एंड फर्स्ट वुमेन…एक साउथ एशियन हैं। यह एक ऐतिहासिक पल है….शरमीन ओबैद चिनॉय। मेरी दोस्त मुझे आप पर गर्व है।’ बस प्रियंका का शरमीन को पाकिस्तानी न बुलाकर साउथ एशियन कहना अदनान सिद्दीकी की आंखों में खटक गया और उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिख डाला है।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी संग फिल्म ‘मॉम’ में काम कर भारतीय दर्शकों में पहचान बनाने वाले अदनान सिद्दीकी ने प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसने के लिए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में अदनान सिद्दीकी ने लिखा, ‘पूरे सम्मान के साथ प्रियंका चोपड़ा मैं आपके ज्ञान को बढ़ाना चाहता हूं कि शर्मीन ओबैद चिनॉय सबसे पहले पाकिस्तानी हैं। ठीक उसी तरह जैसे दक्षिण एशियाई होने का दावा करने से पहले जब भी आपको मौका मिलता है तो आप अपनी भारतीय राष्ट्रीयता का इजहार करती हैं।’
यह पहला मौका नहीं है जब अदनान सिद्दीकी ने किसी भारतीय पर तंज कसा हो। इससे पहले, अभिनेता ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘मिशन मजनू’ में पाकिस्तानियों के चित्रण की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा था, ‘फिल्म में कितनी गलत बयानी बहुत ज्यादा गलत बयानी है? बॉलीवुड के पास इसका जवाब है। मेरा मतलब है, यार आपके पास जो पैसा है, उसे लेकर आइए और कुछ अच्छे रिसर्चर को हायर कीजिए, जो हम पर अच्छे से होमवर्क कर सकें। नोट अवश्य कर लें – न ही, हम टोपी, सूरमा, तवीज नहीं पहनते। न ही हम जनाब से उनके मिजाज के बारे में नहीं पूछते। न ही हम आदाब फेंकते घूमते हैं।’