बाराबंकी। बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बृहस्पतिवार रात ताबड़तोड़ पांच घटनाओं को अंजाम दिया। सफदरगंज के अंबौर गांव में ही दो घरों व दो दुकानों में वारदात हुईं तो शहर के पल्हरी मोहल्ले में चोर एक मकान से लाखों की नकदी-जेवर ले गए।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंबौर गांव निवासी चंद्रभाल शुक्ल के अनुसार, शुक्रवार भोर घर के पीछे का दरवाजा खुला पाया गया। ताला टूटा पड़ा था। अंदर कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे 48 हजार रुपये, आधा किलो चांदी व सोने के 16 ग्राम जेवर के साथ फूल के बर्तन उठा ले गए। दूसरी घटना गांव में ही ज्वाला मुखी मंदिर के पास रहने वाले विजय कुमार के यहां हुई। आधा घर बना है जबकि आधे में बाउंड्री है। मकान में ही दुकान है। चोर बाउंड्री फांद कर अंदर पहुंचे और दुकान में रखे 35 हजार रुपये, किराना का सामान, अलमारी से 25 हजार रुपये व जेवर उठा ले गए। इसी गांव में सड़क किनारे पंकज की जूते चप्पल की दुकान के ताले तोड़कर चोर तीन हजार की नकदी, 25 जोड़ी जूते व कपड़े तो रामकरन के अनाज के बाड़े का ताला तोड़कर एक हजार की नकदी व मोबाइल उठा ले गए। इससे पहले भी क्षेत्र में लूट व चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी मोहल्ला निवासी विजयराज का परिवार सुबह जागा तो कमरे में सारा सामान बिखरा था। विजयराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोर दरवाजे की सिटकिनी खोलकर अंदर घुसे और 30 हजार की नकदी व करीब तीन लाख के जेवरात उठा ले गए। इनकी पुत्री की शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी। घर में उसके जेेवर भी रखे थे। एसएचओ संजय मौर्य ने बताया कि जांच की जा रही है।