चेन्नई के खिलाफ मैच में विराट कोहली की टीम को आठ रन से हार का सामना करना पड़ा। वह बल्ले के साथ भी कोई कमाल नहीं कर सके। वहीं, मैच के बाद उन पर जुर्माना भी लग गया।
आईपीएल 2023 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था। इस मैच में देश को दो दिग्गज क्रिकेटर आमने-सामने थे। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीमों के बीच हुई जंग में धोनी की चेन्नई हावी रही। धोनी भले ही बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। हालांकि, कोहली के लिए यह मैच भूलने वाला रहा। इस मुकाबले के बाद उन पर दोहरी मार हुई है।
विराट कोहली इस मैच में बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए। वह चार गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डिनर करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। वहीं, मैच के बाद मैच रेफरी ने उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा दिया।