India vs West Indies: वेस्टइंडीज टूर के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में चार ओपनर्स को जगह दी है।

सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज टूर के लिए दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम में 4 युवा ओपनर्स को जगह मिली है। अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? आइए जानते हैं, इसके बारे में।

भारतीय टीम में शामिल हैं ये 4 ओपनर्स 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को मौका मिला है। पिछले कुछ समय से रोहित के साथ गिल ने ओपनिंग की है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन 2023 के फाइनल में गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जबकि जायसवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाई प्लेयर्स के रूप में शामिल थे। अब वह वेस्टइंडीज टूर पर डेब्यू करने के प्रबल दावेदार बन गए हैं।

यशस्वी ने दिखाया दम 

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जौहर मनवाया है। उन्होंने 32 लिस्ट ए मैचों में 1511 रन बनाए हैं।

पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन और निखरकर सबके सामने आया है। उन्होंने सीएसके की टीम को 5वां खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। गायकवाड़ इससे पहले भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं।

तीनों फॉर्मेट में लगाया शतक

शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में जगह पक्की कर ली है। गिल ने वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी शतक लगाया। गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 7 शतक लगाए हैं। गिल ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 921 रन, 24 वनडे मैचों में 1311 रन और 6 टी20 मैचों में 202 रन बनाए हैं।