Home रोजगार कल जारी होगा SSC JE 2023 Notification, केंद्रीय विभागों में जूनियर इंजीनियर...

कल जारी होगा SSC JE 2023 Notification, केंद्रीय विभागों में जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन 16 अगस्त तक

SSC Junior Engineer Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी) के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कल (26 जुलाई) जारी कर दिया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र 16 अगस्त 2023 तक भर सकेंगे।

SSC JE Recruitment 2023: एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू कर दी जाएगी। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है। अभ्यर्थी इन तिथियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। किसी भी अन्य माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी एप्लीकेशन फॉर्म मान्य होगा। जनरल एवं ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय है। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

SSC JE Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) से होकर गुजरना होगा। इसके बाद पेपर 2 देना होगा जो डिस्क्रिप्टिव टाइप का होगा। दोनों पेपर में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

Exit mobile version