London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN
Home मनोरंजन पाकिस्तान-हिंदुस्तान के रिश्ते पर सनी देओल के बेबाक बोल, बताया- सियासी खेल

पाकिस्तान-हिंदुस्तान के रिश्ते पर सनी देओल के बेबाक बोल, बताया- सियासी खेल

Gadar 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को 22 साल के बाद बड़े पर्दे पर देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गदर-2 का हाल ही में मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने दोनों देशों के बीच की नफरत को सियासी खेल बताया।

सनी देओल ने जल्द ही पर्दे पर गदर मचाने के लिए कमर कस ली है। ‘गदर-2’ के साथ एक्टर 22 साल के बाद अपनी सकीना के साथ लौट रहे हैं। फिल्म की रिलीज को तो अभी समय है, लेकिन हाल ही में मुंबई में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया गया।

जहां सनी देओल ‘तारा सिंह’ के गेटअप में आए, तो वहीं अमीषा पटेल ‘सकीना’ बनकर। इस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए।

इस दौरान गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते पर खुलकर अपने दिल की बात रखी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राजनीति पर भी बेबाक बोल बोले।

दोनों मुल्कों के लोग झगड़ा नहीं चाहते- सनी देओल

सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ में इस बार लाहौर दिखाया जाएगा, जहां से वह अपने बेटे को लाने के लिए हद से गुजरते हुए नजर आएंगे। हाल ही में गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर इंडिया और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से उतना ही प्यार है, ये पॉलिटिकल गेम है, जो सब नफरत पैदा कर रहा है।

यही चीज आप मेरी फिल्म में भी देखेंगे। लोग आपसी झगड़ा नहीं चाहते हैं। हम सब एक ही मिट्टी के बने हुए हैं। कहीं कुछ लेन-देन की बात नहीं होती, बात होती है सिर्फ इंसानियत की”। आपको बता दें कि गदर के बाद गदर 2 की कहानी भी भारत-पाकिस्तान की थीम पर आधारित है।

Exit mobile version