मोहर्रम के चलते शनिवार को पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह व्यवस्था सुबह सात बजे से लेकर जुलूस के निकलने तक रहेगी। रूट जानकर ही घर से निकलें।

10वीं मोहर्रम (शिया समुदाय) असरे का जुलूस के चलते शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जुलूस नाजिम साहब के इमामबाडा से चौक से प्रारम्भ होकर मेफेयर तिराहा (अकबरी गेट), नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज (लाल माधव) तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा से होते हुए कर्बला तालकटोरा पर पहुंचकर समाप्त होगा। इसके अलावा महानगर व तेलीबाग में ताजिया दफनाये जाएंगे। इस दौरान पुराने लखनऊ में सुबह सात तो महानगर व तेलीबाग में नौ बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इधर से नहीं जा सकेंगे

-टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी वाहन नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की तरफ
-कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से कोई भी वाहन नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की तरफ
-रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की तरफ
-नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की तरफ
-हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की तरफ
-बुलाकी अड्डा तिराहे से हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की तरफ
-मिल एरिया तिराहे से कोई भी वाहन बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे
-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की तरफ
-रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा की तरफ
-आलमबाग की तरफ से विक्रम काटन मिल, ऐवररेडी तिराहे की तरफ
-विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की तरफ
-ए ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैक) तिराहा से कर्बला तालकटोरा की तरफ
-भूसा मंडी तिराहे से ऐवररेडी तिराहे की तरफ
-मवैया तिराहे से ओबरब्रिज की तरफ जाने वाले वाहन एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेंगे

इधर से जा सकेंगे

-गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जा सकेंगे
-मेडिकल कालेज, चौक होकर जा सकेंगे
-मेडिकल कालेज या नाका की तरफ से जा सकेंगे
-रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे
-ऐशबाग होकर जा सकेंगे
-टिकैतराय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे
-राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे
-भूसा मण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेंगे
-भरत पुरी रोड, राजाजी पुरम होकर जा सकेंगे
-सूर्यनगर, राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेंगे
-लगडा फाटक रेलवे ओबर ब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम् या आलमबाग होकर जा सकेंगे
-राजाजीपुरम, आलमनगर रोड होकर जा सकेंगे
-ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेंगे
-आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेंगे

महानगर और तेलीबाग क्षेत्र में सुबह 9 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी:

-अयोध्या रोड, जीटीआई से बादशाहनगर की तरफ न जाकर वाहन जीटीआई चौराहे से गोमतीनगर ओवर ब्रिज, डिगडिगा, 1090 चौराहा होकर जाएं
-हजरतगंज की तरफ से आने वाले वाहन सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की तरफ न जाकर बन्धा रोड, हनुमान सेतु आईटी, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल या दाहिने यू-टर्न कर संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर जाए

-गोलमार्केट, पोस्ट आफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की तरफ न जाकर 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय होकर जाए
-सेन्ट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें निशातगंज की तरफ वाहन न जाकर छन्नीलाल चौराहा, वायरलेस चौराहा होते हुए जाए
-निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से वाहन बादशाहनगर की तरफ न जाकर गोलमार्केट या निशातगंज पुलिस चौकी होकर जाए
-लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की तरफ वाहन न जाकर नीलगिरि, जीटीआई, गोमती नगर होकर जाए
-कुकरैल बन्धा पुल के नीचे तिराहे से बादशाहनगर की तरफ वाहन न जाकर कुकरैल बन्धा तिराहे से दाहिने सर्वोदयनगर पुल चौराहा, पीएसी मुख्यालय होकर जाए
-पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से बादशाहनगर न जाकर वाहन पीएसी मुख्यालय या गोलमार्केट होकर जाए
-तेलीबाग पुल से तेलीबाग बाजार न जाकर वाहन बंगला बाजार पुल होकर जाएं
-सुभानी खेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार से न जाकर वाहन सुभानी खेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा रोड होकर जाए
-जूलूस के मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगा