पीलीभीत में एक विवाहिता ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका ससुर उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है। उसकी हरकतों से परेशान होकर वह किराये के मकान में रहकर अपना गुजर-बसर कर रही है।
विवाहिता ने बताया कि उसका ससुर अय्याश किस्म का है। सास के मरने के बाद वह कई बार घर में अकेला देखकर उससे छेड़खानी कर चुका है। जब उसने पति से मामले की शिकायत की तो वह इस बात का भरोसा नहीं करता। विवाहिता का आरोप है कि 22 दिसंबर को ससुर उसके कमरे पर घुस आया। उसने साथ में रहने और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।
जब विवाहिता ने विरोध किया तो ससुर कमरे में चार्जिंग पर लगे दो मोबाइल फोन चुरा ले गया। पीड़ित विवाहिता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।