रेलवे ट्रेनिंग सेंटर मानक नगर लखनऊ में हॉस्टल में ट्रेनिंग करने वाले छात्र , छात्रा बीती रात 15 मार्च रात्रि में अपने कमरे में आत्म हत्या कर लिये। तत्काल रेलवे प्रसाशन को पता लगते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया | रेलवे प्रशासन द्वारा आनन फानन में उन लोगो को PGI मेडिकल कॉलेज में पुलिस निगरानी में भर्ती कराया गया था , इंस्पेक्टर मानक नगर रमेश खंडोरी द्वारा मृत होने की सुचना परिवार को दिया गया | परिवार ने पोस्टमार्टम या अन्य किसी तरह के करवाई से इंकार कर दिया तथा रेलवे कोचिंग सेंटर मानक नगर के कोचिंग अधिकारी BK सांगला पर आत्म हत्या का दबाव बनाने का आरोप लगाया एवम उनके निलंबन एवं fIR के जांच हेतु दबाव परिवार द्वारा प्रसाशन पर बनाया गया | इन सब घटना क्रम को देखते हुये DRM लखनऊ द्वारा तत्काल प्रभाव से ट्रेनिंग सेंटर में चलने वाले समस्त ट्रेनिंग 27-03-2024 तक के लिये स्थगित कर रेलवे ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है |
माननीय DRM लखनऊ श्री सचिंदर मोहन शर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये यह बताया गया की जिनके ट्रेनिंग 15-03-2024 से प्रारम्भ होनी थी वह 27-03-2024 से प्रारम्भ होगी लखनऊ आये हुए प्रशिक्षण कर्मचारी को आदेश दिया गया प्रति रोज समय 11 बजे प्रातः से दोपहर 2 बजे तक एडमिनस्ट्रेशन ब्लॉक रूम न० 103 में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाएंगे तथा ट्रेनिंग सेंटर के बाहर अपना रहने का ब्यवस्था करेंगे तथा नये आदेश की कॉपी समस्त प्रशिक्षण कर्मचारियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पे भेज दी जाएगी |