सीएम योगी जी के शासन का मजाक उड़ाता जिले में अफसरो का खेल
चला रहे अपनी मनमानी सरकारी नियम कानून ठेंगे पर
पीड़ित ने की शिकायत तो नियम कानून के जाल में उलझा कर रख दी है सारी कार्यवाही
सरकारी भूमि के कब्जेदार को बचाने की चक्कर में लपेटे में आ गए कई अफसर अब नहीं दिख रहा बाहर निकलने का रास्ता
पीड़ित उच्च न्यायालय में पेश होकर इन अफसरो व अवैध कब्जेदार के खिलाफ एक्शन की तैयारी में
राजस्व महकमें का खेल निराला
डीएम कृतिका ज्योत्सना की नाक के नीचे उड़ रही कानून की धज्जियां
नायब तहसीलदार को सौपी जांच तो लेखपाल सुशील कानूनगो रमाशंकर मिश्र ने लगा डाली भ्रामक रिपोर्ट
हुई शिकायत तो पूर्व तहसीलदार केपी सिंह ने की लीपा पोती
तहसीलदार के पी सिंह की शिकायत हुई मुख्यमंत्री कार्यालय पर तो उस शिकायत की जांच भी लेखपाल व कानूनगो माता प्रसाद उपाध्याय के हवाले आईजीआरएस रिपोर्ट पढ़कर सन्न रह गया वादी
बरसों से सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करने के लिए संघर्ष कर रहे सदर तहसील के भंडरा परशुरामपुर निवासी रामानंद की कहानी
सरकारी भूमि पर प्रमाणित अवैध कब्जेदार सहायक कोषाधिकारी आत्माराम के मकड जाल में फंसे जिले के अफसर कार्यवाही से बचाने के लिए खुद फंस गए कानून के फंदे में
आईजीआरएस रिपोर्ट पटल पर पडने के बाद वादी रामानंद को नहीं है डीएम कृतिका ज्योत्सना के मातहत अफसरो से न्याय की उम्मीद
उच्च न्यायालय लखनऊ का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुटे
हाई कोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से खोलेंगे सरकारी संपत्ति पर अवैध करने वाले पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम व राजस्व महकमे के लेखपाल कानूनगो व पूर्व तहसीलदार के गठजोड़ का कच्चा चिट्ठा ।