इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन होने के बावजूद भी इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर पीपा रखकर तोल कर रहे कोटेदार।

घटतोली करके एक से डेढ़ किलो उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दे रहे कम।

देखना है पीपाबाज कोटेदार के विरुद्ध क्या क्या कार्यवाही करता है खाद्यान्न विभाग।

बांकेगंज लखीमपुर खीरी। इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से खाद्यान्न वितरण के बावजूद भी घटतोली रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला बांकेगंज ग्रांट नंबर 10 के गांव दौलतपुर का प्रकाश में आया है जहां सर्वेश कुमार यादव कोटेदार दौलतपुर द्वारा तोल कांटे पर पीपा रख करके उपभोक्ताओं को चूना लगाने का काम कर रहा है देखा जाए तो प्रत्येक राशन कार्ड धारक को एक से डेढ़ किलो खाद्यान्न काम दे रहा है एक तरफ सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत पर घटतोली पर रोकथाम लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से खाद्यान्न का वितरण करने के लिए कोटेदारों को मशीन उपलब्ध कराई लेकिन कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं घटतोली करने में कोटेदारों ने महारत हासिल कर रखी है उपभोक्ताओं को कम राशन देकर उनका शोषण कर रहे हैं कोटेदारों की शिकायत जब उच्च अधिकारियों से की जाती है तो उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है उक्त मामले में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की और उनको अवगत कराया की कोटेदारों के द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण कर 1 से 2 किलो कम राशन दिया जा रहा है फिलहाल जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया है। देखना है कि पीपाबाज कोटेदार के विरुद्ध जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।