असम राइफल्स के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों पर लगातार हमलों के मद्देनजर बुधवार को मोरेह का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस बीच मणिपुर के चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में मैतेई और कुकी उपद्रवियों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, मोरेह दौरे के दौरान जनरल नायर को सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर वीपी यादव ने मोरेह में वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नायर ने सिविल सोसायटी संगठनों के सदस्यों से भी मुलाकात की। मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह शहर में पिछले दिनों अचानक हिंसा में वृद्धि देखी गई है।
महानिदेशक ने सभी समूहों की चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना। महानिदेशक ने कहा कि उनकी शिकायतों पर गौर किया जाएगा। डीजी ने नागरिक समाज समूहों से यह भी कहा कि वे हथियारों के साथ घूमने वालों को बताएं कि उकसाने या गोली चलाने पर केंद्रीय सुरक्षा बल उचित तरीके से जवाबी कार्रवाई करेंगे।