घायलों के साथ पहुंचे भीटी चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ट्रामा सेंटर इलाज तुरंत शुरू कराये
आज दोपहर में नेशनल हाइवे 2 पर साक्षी पेट्रोल पंप टेगड़ा मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार दो वयक्ति अनियंत्रित होकर आगे जा रही ट्रक से लड़ गए घायलों को ट्रामा सेंटर लाकर उपचार कराया जा रहा है घायलों के पास से मिले आधारकार्ड पर अंकित नाम पता भरत भारती पुत्र मुन्नालाल बिंद नि शिवदासपुर थाना मंडुआडीह के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है