यूपी बोर्ड परीक्षा में अब परीक्षार्थियों को जूते-मोजे नहीं उतारने पड़ेंगे। बोर्ड से आए पत्र के बाद डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषदकी वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा में तलाशी के दौरान हो रही असुविधाओं को देखते हुए थोड़ी राहत दी गई है। अब छात्र-छात्राओं को अपने जूते-मोजे नहीं उतारने पड़ेंगे।
डीआईओएस रीतू गोयल ने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों के जूते-मोजे न उतरवाएं।