बाराबंकी। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लगातार गैरहाजिर चल रहे प्रधान परीक्षक एवं परीक्षकों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण लिया जाएगा। इसके बाद भी संतोषजनक जवाब न आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार को भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी रहा। इस दौरान करीब 25900 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जीआईसी और जीजीआईसी में कुल 1230 उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन इनमें से करीब पांच सौ उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षक लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। मंगलवार को जीआईसी में 195 परीक्षक व एक डीएचई गायब रहे। यहां कुल 12400 इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। वहीं जीजीआईसी में 177 परीक्षक व नौ डीएचई गैरहाजिर रहे। यहां 13500 उत्तर पुस्तिकाएं चेक की गई हैं।
डीआईओएस कार्यालय से दोनों केंद्रों से सूची मंगा ली गई है और सभी को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।