सदर विधायक योगेश वर्मा का कहना है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। वह उस पर केस दर्ज कराएंगे।

लखीमपुर खीरी के नकहा ब्लॉक में गुरुवार को ग्रामीण संपर्क मार्ग में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा का वीडियो सामने आया। वीडियो में सदर विधायक जूते से सड़क को उखाड़ते हुए दिख रहे हैं। विधायक का कहना है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। वह उस पर केस दर्ज कराएंगे।

इससे पहले 20 मार्च को नकहा ब्लॉक के पचकोरवा गांव में दुबग्गा संपर्क मार्ग का वीडियो सामने आया था, जिसमें ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क को हंसिये से उखाड़कर घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया था। मामले में पीडब्ल्यूडी अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जिसके बाद मानक सही पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

नकहा क्षेत्र में रुखिया संपर्क मार्ग का नवीनीकरण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 1200 मीटर की सड़क का 22 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार को सदर विधायक योगेश वर्मा साइट पर पहुंचे और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए जूते से सड़क उखाड़ने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

अधिकारी बोले- अभी महज 100 मीटर ही हुआ निर्माण
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 का कहना है कि रुखिया संपर्क मार्ग ग्रामीण सड़क है, जिसका नवीनीकरण कराया जा रहा है। अभी काम शुरू ही हुआ है। न तो काम पूरा हुआ है और न ही सड़क बनकर तैयार हुई है। महज 100 मीटर का काम हुआ है, जबकि ग्रामीण संपर्क मार्ग की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी निकल रही हैं। डामरीकरण का काम चल रहा है।