मेरठ के परतापुर में होमगार्ड के बेटे ने होटल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले युवक ने परिजनों को कॉल किया और कहा कि यदि वे उससे आखिरी बार मिलना चाहते हैं तो होटल आ जाएं, परिजनों तुरंत युवक के पास पहुंचे लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के गगोल गांव निवासी होमगार्ड गंगाराम के बेटे अरुण ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सामने आया है कि होमगार्ड के बेटे का अश्लील वीडियो बनाकर दो युवती और एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार गगोल गांव निवासी होमगार्ड गंगाराम सीओ ब्रह्मपुरी आफिस में तैनात हैं। सोमवार दोपहर गंगाराम के बेटे अरुण ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में जन्मदिन की पार्टी कहकर कमरा बुक कराया था। कमरे में बैठकर उसने बीयर पी और फिर अपने परिजनों को कॉल की।