Adipurush New Poster: हनुमान जयंती पर सामने आए फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। पोस्टर को लेकर गजब के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
Adipurush New Poster: हनुमान जयंती पर सामने आए फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। पोस्टर को लेकर गजब के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
सुबह सूर्योदय के समय रिलीज हुआ पोस्टर
आपको बता दें कि गुरुवार को सूर्योदय के समय ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने देवदत्त नागे अभिनित श्री बजरंग बली के पोस्टर का अनावरण किया, जिन्हें शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है। प्रभु श्री राम के साथी, पालक और भक्त को कोटि-कोटि नमन, टीम ने इस पवित्र अनावरण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। ‘हनुमान चालीसा’ के प्रसिद्ध भक्ति पंक्तियों में से एक “विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।” दिव्य छवि प्रभास द्वारा निभाए गए राघव के गुणों के प्रति श्री बजरंग बली के समर्पण को स्मरण करवाती है।
कब रिलीज होगी फिल्म
आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज की जाएगी।