यूपी के कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में जन्मदिन के दिन मौसा के साथ खरीदारी करने गई 11 साल की छात्रा की हादसे में मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर पहुंचते ही जन्मदिन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। वहीं मौसा की हालत गंभीर बनी हुई है। नारामऊ होरा कछार निवासी माली का काम करने वाले गुलाब सिंह की बेटी अंशिका कुशवाहा (11) मॉडल पब्लिक स्कूल में छठवीं की छात्रा थी।
गुलाब सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल को उसका जन्मदिन था। इसको लेकर घर में शाम को केक काटने के लिए नाते रिश्तेदारों को बुलाया गया था। परिवार में खुशी का माहौल था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे अंशिका अपने मुंह बोले मौसा रवि के साथ ई-रिक्शे से कल्याणपुर बाजार कपड़े खरीदने गई थी। दोपहर करीब तीन बजे वापसी में आईआईटी गेट से आगे बढ़ते ही सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी।