अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान सद्दाम भी यहां किराये के मकान में रहता था। वह जेल में अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध मुलाकात कराता था। उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद इनके गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली रेंज के आईजी ने इनाम बढ़ाकर 25 से 50 हजार रुपये करने की मंजूरी दे दी है।
सद्दाम पर आरोप है कि वह लल्ला गद्दी के साथ मिलकर बरेली जेल में बंद रहे बहनोई अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध मुलाकात कराता था। सद्दाम, लल्ला गद्दी और अशरफ के अन्य मददगारों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
सद्दाम की तलाश में जुटी एसटीएफ
खुशबू एंक्लेव के जिस मकान में सद्दाम रहता था, उसके मकान मालिक ने भी सद्दाम के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मुकदमों में सद्दाम फरार चल रहा है। बरेली एसआईटी और यूपी एसटीएफ लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।