अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान सद्दाम भी यहां किराये के मकान में रहता था। वह जेल में अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध मुलाकात कराता था। उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

 

 

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद इनके गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली रेंज के आईजी ने इनाम बढ़ाकर 25 से 50 हजार रुपये करने की मंजूरी दे दी है।

सद्दाम पर आरोप है कि वह लल्ला गद्दी के साथ मिलकर बरेली जेल में बंद रहे बहनोई अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध मुलाकात कराता था। सद्दाम, लल्ला गद्दी और अशरफ के अन्य मददगारों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

 

 

 

सद्दाम की तलाश में जुटी एसटीएफ 

खुशबू एंक्लेव के जिस मकान में सद्दाम रहता था, उसके मकान मालिक ने भी सद्दाम के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मुकदमों में सद्दाम फरार चल रहा है। बरेली एसआईटी और यूपी एसटीएफ लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।

सद्दाम कर सकता है सरेंडर 

सूत्रों के मुताबिक अतीक और अशरफ की मौत के बाद वह घबराया हुआ है और जल्द ही समर्पण कर सकता है। पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सद्दाम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, अब उनकी संस्तुति पर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने उसे 50 हजार का इनामी घोषित कर दिया है।

बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि सद्दाम पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। संबंधित थाना पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी है। जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

अशरफ के बरेली जेल में बंद रहने के दौरान सद्दाम भी यहां किराये के मकान में रहता था। वह जेल में अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध मुलाकात कराता था। उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

सद्दाम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

अभियुक्त सददाम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह आदेश विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण प्रथम ने किया है। कोर्ट में सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह की ओर से अर्जी देकर कहा कि रंगदारी वसूलने व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के थाना बिथरीचैनपुर के एक मामले की विवेचना की जा रही है।

इस मामले में थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज का रहने वाला वांछित अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम जिसका मौजूद पता मकान नंबर 135 खुशबू कॉलोनी फाईक इन्कलेव थाना बारादरी है के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जाए। कोर्ट ने अभियुक्त सद्दाम का गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।