भारत में पांच अक्तूबर से वनडे विश्व कप की शुरुआत होगी। इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलेंगी। कुल 10 वेन्यू पर 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पांच नवंबर को डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेजियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
हालांकि, अब तक टीम इंडिया अपनी टीम को लेकर उलझन में है। भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, इनमें से दो मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत अब तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि राहुल वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। हालांकि, इस पर बीसीसीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को एशिया कप खेलना है। इसी टूर्नामेंट से टीम इंडिया की तैयारियों का पता चल जाएगा।