कोरोना वायरस की सक्रियता को देखते हुए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन को जिला प्रशासन ने लागू कर दी है। इसके तहत बस अड्डे और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, हाॅस्पिटल या अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से मास्क लगाने की अपील की जाएगी।
अभी बस अड्डे और एयरपोर्ट पर रोजाना 250 से 300 लोगों की टेस्टिंग हो रही है। इसे 400 करने को कहा गया है। इसी तरह नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम आई ट्रिपल सी को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। जांच में जो संक्रमित पाए जाएंगे, उनकी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से होगी। जिला प्रशासन के अनुसार फिलहाल सबसे ज्यादा जोर बाहर से आने वाले लोगों पर है। सामान्य लक्षण वाले को घर में ही किट उपलब्ध कराई जाएगी। गंभीर लक्षण वाले को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।