कानपुर के जाजमऊ में प्लॉट कब्जाने के आरोप में पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी के दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि बेकनगंज के कंघी मोहाल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने आरोप लगाया था कि जाजमऊ में उनका 500 वर्ग मीटर का प्लॉट था।

जिसमें 200 गज पर विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, आसिफ दलाल, शब्बर हुसैन समेत अज्ञात लोगों ने कब्जा कर लिया था। विरोध पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। साथ ही रिजवान सोलंकी ने उन्हें पिस्टल लगाकर हत्या करने की धमकी दी थी। जिस पर पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पहले ही जेल में हैं। मामले में फरार चल रहे डिफेंस कॉलोनी निवासी शब्बर हुसैन और मोहम्मद आसिफ निवासी वाजिदपुर जाजमऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।