दिल्ली की नई शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। कहा जा रहा है कि केजरीवाल को मामले में गवाह के तौर पर जांच के लिए बुलाया गया है।
दिल्ली आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ होगी। दरअसल, शुक्रवार को सीबीआई ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर उन्हें 16 अप्रैल को तलब किया है। नोटिस मिलने के बाद दिल्ली की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई। आप ने केजरीवाल को भ्रष्टाचार का काल बताते हुए नोटिस को भाजपा व केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि ‘यह घोटाला उनके निर्देश पर ही हुआ है।’