जहां आयुष (14 साल) और हनी (6 साल) की उस्तरे से गर्दन काट कर हत्या कर दी..!!
साजिद और जावेद नाम के बाल काटने की दुकान इन बच्चों के घर के सामने ही चलाते थे और बच्चों की मां उसी दुकान के सामने अपनें घर में पार्लर चलाती थी..!!
कल साजिद और जावेद जल्दी दुकान बंद कर के चले गए फिर दोनों वापस आएं और इन बच्चों की दादी से पांच हज़ार रुपए ये कह कर मांगे कि मेरी पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट है जिसके चलते मैं बहुत परेशान हूं इस दौरान उसका भाई जावेद घर के बाहर सड़क पर खड़ा था दादी ने अपनी बहू मतलब कि बच्चों की मां से उसे पैसे दिलाएं और चाय पीने के कहा वो चाय के बहाने रुका और पार्लर देखने ऊपर चला गया
जहां तीनों बच्चें मौजूद थे पहले साजिद ने आयुष (14 साल) की गर्दन काट कर हत्या की फिर हनी (6 साल) की सबसे छोटा भाई मौका पाकर वहां से भाग नीचे आया उसके शरीर पर भी चोट के कई निशान थे उसकी हत्या का भी प्रयास साजिद ने किया था..!!