सूत्र , दैनिक दर्पण , उत्तर प्रदेश विधान सभा एवम कार्यालय समस्त सचिवालय के नियुक्ति बोर्ड का बैठक आज माननीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के देख रेख में सम्पन हुआ जिसमे प्रदेश के सचिवालय एवम विधान सभा कार्यालय के अंतर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओ पर फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया | जिसके उपरांत भर्ती होने के बाद नियुक्ति न मिलने के कारण कर्मचारियों को डाउन वर्क में रखा गया है तथा उनकी वेतन पिछले वर्ष से रुका हुआ है एवम अन्य कार्यालय में नियुक्ति पत्र मिलने के उपरांत भी नियुक्ति नहीं दी गयी है समस्त पहलुओ विचार विमर्श के बाद माननीय रोजगार मंत्री के द्वारा यह बताया गया की 2021 दिसंबर माह में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवम अन्य विभागों में (सचिवालय, कार्यालय विधान सभा ) में सभी प्राथियो को नियुक्ति मिल जाएगी एवं रुका हुआ वेतन भी दे दिया जायेगा तथा घर बैठे कर्मचारियों से चुनाव आयोग का कार्य कराया जायेगा उनकी वेतन 2021 दिसम्बर अंत तक बहाल कर दिया जायेगा | सभी कर्मचारियों से निवेदन किया गया की वो सयम बनाये रखे प्रदेश सरकार अपनी रोज़गार के प्रति वादा पूरी करेगी